मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सनकी पति ने फावड़े से अपनी पत्नी की गर्दन काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.
दरअसल, ये मामला घिरोर थाना क्षेत्र के दारापुर गांव का है. गांव में रणवीर सिंह अपनी पत्नी गुड्डी उर्फ मीना देवी (50) और बच्चों के साथ रहता है. दोपहर करीब दो बजे गुड्डी किसी काम के लिए घर से बाहर जा रही थी.
आरोप है कि गुड्डी जैसे ही घर से थोड़ा आगे निकली, तभी रणवीर फावड़ा लेकर आया और उसके गले पर वार कर दिया. फावड़े के वार से गुड्डी की गर्दन कट गई.
वहीं, उसकी चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. गांववाले जब तक उसे अस्पताल ले जाते वो दम तोड़ चुकी थी. मामले की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई.

