-
चंद्रकांत रायपत पूर्वी जोन के उपाध्यक्ष बने
रांची: रणविजय प्रधान बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के झारखंड प्रांत के अध्यक्ष निर्वाचित किये गये हैं. वहीं, चंद्रकांत रायपत एसोसिएशन के पूर्वी जोन के उपाध्यक्ष चुने गये.
रणविजय प्रधान एकमात्र वोट से विजयी घोषित किये गये हैं. बिल्डर्स एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव पूरे भारत स्तर पर होता है. यह चुनाव मुंबई स्थित एसोसिएशन मुख्यालय में हुआ. चुनाव परिणाम की घोषणा राजू जॉन ने की. यह चुनाव वर्ष 2020-2021 के लिए हुआ है.
जानकारी के अनुसार बिहार, बंगाल, ओड़िशा व असम आदि राज्य पूर्वी जोन के दायरे में आते हैं.

