अमेरिका: अमेरिका के कई राज्यों में कर्फ्यू की घोषणा की गई है. अमेरिका में शोधकर्ताओं ने कोरोना के एक मरीज पर वैक्सीन का पहला शॉट दिया है. पोलैंड के पर्यावरण मंत्री संक्रमित पाए गए हैं. पाकिस्तान में संक्रमित मरीजों की संख्या 183 हो गई है. वहीं, स्पेन और पुर्तगाल ने अपनी सीमाएं बंद कर दी हैं.
अमेरिका ने घातक कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी को रोकने के अपने प्रयासों को तेज करते हुए नागरिकों की आवाजाही को प्रतिबंधित करना शुरू कर दिया है.
Also Read This: कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है, आस पास साफ-सफाई का रखें ध्यान: सुरेश यादव
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगाह किया है कि इस संकट का सामना गर्मियों के मौसम तक करना पड़ सकता है. न्यू जर्सी स्टेट और सैन फ्रांसिस्को ने कर्फ्यू की घोषणा की है. वहीं ट्रंप ने अमेरिकियों से कहीं भी 10 से अधिक संख्या में एकत्र नहीं होने की अपील की है. ट्रंप ने पहली बार माना कि वैश्विक महामारी के चलते अमेरिकी अर्थव्यवस्था संभवत: मंदी की ओर बढ़ सकती है जहां 1987 के बाद से पहली बार वॉल स्ट्रीट के शेयर करीब 13 प्रतिशत गिरकर सबसे निचले स्तर पर बंद हुए.
Also Read This: कलयुगी मां: 6 दिन की बच्ची को पड़ोसी को बेचा
पोलैंड के पर्यावरण मंत्री मंत्री माइकल वोस कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. माइकल वोस पृथक रहने के बाद अब बेहतर महसूस कर रहे हैं. करीब 3.8 करोड़ लोगों की आबादी वाले यूरोपीय संघ राष्ट्र में कोविड-19 से तीन लोगों की जान जा चुकी है और 156 लोग संक्रमित पाए गए हैं.