रांची: उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जिला शिक्षा और स्थापना समिति की बैठक बुधवार को अयोजित की गयी. गोपनीय कार्यालय रांची में आयोजित बैठक में विभिन्न स्कूलों के शिक्षण कर्मचारियों से प्राप्त स्थानांतरण अनुरोध आवेदनों पर चर्चा की गई.

उपविकास आयुक्त ने उपस्थित अधिकारियों के साथ संबंधित विषयों और आवश्यकता के रिक्तियों के अनुसार अनुरोधों पर चर्चा कर उसका निष्पादन किया गया. आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में छात्रों को किसी तरह की परेशानी ने हो, इसके लिए बीच सत्र में स्थानांतरण के कुछ आवेदनों को उपविकास आयुक्त द्वारा होल्ड पर रखा गया.
मित्तल ने कहा कि बीच सत्र में स्थानांतरण से पठन पाठन के कार्य में बाधा न हो इसके लिए आवेदन होल्ड पर रखे गये हैं, जिनका बाद में निष्पादन किया जायेगा.
बैठक के दौरान पूर्व के आदेशों के साथ की गई प्रतिनियुक्तियों में से कुछ पर चर्चा भी की गई. साथ ही गंभीर रूप से बीमार, मातृत्व मामलों को और विस्तार पर चर्चा भी की गयी.
मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी रांची और समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

