सुभाष प्रसाद सिंह,
जामताड़ा: वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को लेकर जामताड़ा समाहरणालय में आज बैठक आयोजित की गई. मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा अध्यक्ष सह नाला विधायक रविंद्रनाथ महतो ने इसमें भाग लिया.
इस दौरान जिले में कोविड-19 फैलने से पूर्व की गई तैयारी की समीक्षा की गई साथ ही लॉकडाउन के दौरान किए जा रहे कार्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई.
Also Read This: एंबुलेंस में मरीज बनकर कर रहे थे सफर, ड्राइवर सहित 9 गिरफ्तार
मौके पर उपायुक्त ने जिले में किए जा रहे कार्यों तथा सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुपालन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. इस दौरान जामतारा विधायक इरफान अंसारी ने भी भाग लिया. विधानसभा अध्यक्ष महतो ने कहा कि तैयारी बहुत बेहतर है. ईश्वर की कृपा है कि यहां अभी तक एक भी मरीज नहीं मिले हैं. तैयारी से यह माना जा सकता है कि कितने भी बड़ी चुनौती आएगी हम लोग उसका सामना करेगें.
उन्होंने आह्वान किया कि बीमारी रोकथाम के लिए सरकार के द्वारा जो भी दिशा- निर्देश जारी किए जा रहे हैं उसका हमलोगों को पालन करना चाहिए.

