धनबाद का वासेपुर इन दिनों फिर से सुर्खियों में आ गया है. इस बार बगावत किसी और में नहीं बल्कि वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान और उनके भांजा में शुरू हो गई है. वहीं आज इस मामले पर फहीम खान के भाई शेर खान अपने बड़े भाई के पक्ष में मीडिया से मुख़ातिर होते हुए अपने भांजा पर कार्यवाही की मांग की है.
Also Read This:- जमशेदपुर के तीन थाना प्रभारियों का तबादला
शेर खान ने बताया कि उनका भतीजा इकबाल कुछ दिन पहले ही जेल से निकला है. जेल से निकलने के बाद वो परिवार के साथ जिंदगी बसर कर रहा है. लेकिन गॉडविन खान जो शेर खान का भगना है, इकबाल से अपनी जान का खतरा बताया है.
पुलिस अधिकारियों से मिल कर उसने अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. गॉडविन गलत आरोप लगा कर उनलोगों को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. गॉडविन के कारण वासेपुर में दहसत का माहौल बन गया है. वहीं शेर खान ने प्रसाशन से उचित कार्यवाही की मांग की है.