जगदम्बा प्रसाद शुक्ल,
प्रयागराज: प्रयागराज में करछना थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डाडो में शनिवार को हुई गरज के साथ मूसलाधार बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से कृषि कार्य कर रही एक महिला की मृत्यु मौके पर हो गई. जिससे घर में कोहराम मच गया. संबंधित ग्राम प्रधान मिथिलेश कुमार राजू की ओर से इसकी सूचना पुलिस समेत तहसील प्रशासन को दी गई.
करछना थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डाडो के मजदूर जियालाल आदिवासी की पत्नी सावित्री देवी 45 वर्ष शनिवार दोपहर में गांव के ही समीप धान के खेत में निराई गुड़ाई का कार्य कर रही थी. अचानक तेज बिजली के गरज व चमक के बीच हुई जोरदार बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से महिला उसकी चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वही घर में कोहराम मच गया.
घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुटी रही. सूचना पर मौके पर पुलिस समेत हल्का लेखपाल व कानूनगो भी पहुंच गए थे. सावित्री देवी तीन बच्चों की मां है .

