रांची: बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि की वजह से जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई उन्हें जिला प्रशासन की ओर से राज्य आपदा मोचन निधि के तहत मुआवजा दिया जाएगा.
उपायुक्त रांची राय महिमापत रे ने इस संबंध में सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने कार्यालय में हेल्प डेस्क लगा कर किसानों से लाभुक किसानों से आवेदन प्राप्त कर 18 मार्च तक अधियाचना समर्पित करेंगे.
Also Read This:- कोरोना पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अगले 10 दिन नहीं होगी कोई भी परीक्षा
गौरतलब है कि बीते सप्ताह रांची सहित राज्य के अन्य क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि की वजह से भारी मात्रा में किसानों की फसल बर्बाद हुई थी जिसपर संज्ञान लेते हुए रांची जिला प्रशासन ने अंचलाधिकारियों को इस संबंध में जरूरी आदेश जारी किया और किसानों को राहत दिलाने के लिए पहल की गई.