सरायकेला: राजनगर थाना क्षेत्र स्थित NH-220 पर सड़क हादसे में सुधीर किस्कू (50) और मंगल सोरेन (40) की मौत हो गई. सुधीर, मंगल का ससुर था. सुधीर बेटी को प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस से अस्पताल भेज मंगल के साथ स्कूटी से पीछे-पीछे जा रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से यह हादसा हुआ. घटना सरायकेला-जमशेदपुर मेन रोड पर शनिवार देर रात हुई.
दामाद का शव गोविंदपुर के पास मिला. जबकि वहां से 5 KM दूर ससुर की लाश मिली. यहीं पर क्षतिग्रस्त स्कूटी भी बरामद की गई. मंगल और सुधीर दोनों ही खेती-बाड़ी का काम किया करते थे. आशंका जाहिर की जा रही है कि टक्कर मारने वाली कोई बड़ी गाड़ी स्कूटी और सुधीर किस्कू को घिसटते हुए दूर तक ले गई होगी.
ग्रामीणों के अनुसार, मंगल सोरेन की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस के माध्यम से उसकी मां शनिवार की शाम अस्पताल ले गई. पीछे से मंगल अपने ससुर के साथ स्कूटी से जा रहा था. इसी दौरान जैसे ही वो गोविंदपुर के पास पहुंचे, यह हादसा हुआ. घटनास्थल से करीब 5KM दूर नवोदय चौक के पास स्कूटी और सुधीर किस्कू का शव मिला. हादसे में स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इधर, मंगल की पत्नी ने रात में ही बेटे को जन्म दिया.

