प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ में दिवाली की रात रॉकेट की चिंगारी से गणेश क्राकरी के गोदाम में भीषण आग लग गई. आस-पास के दुकानदारों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है. नगर कोतवाली के पंजाबी मार्केट इलाके में यह घटना हुई. जानकारी के अनुसार, दिवाली पर आतिशबाजी के दौरान एक रॉकेट की चिंगारी से गणेश क्राकरी के गोदाम में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.
आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

