कोलकाता: कोलकाता के भवानीपुर इलाके में बहुमंजिला इमारत की 16वीं मंजिल पर आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर कई दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. फिलहाल किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.
Also Read This: NSUI कांग्रेस छात्र संगठन ने सीएम व शिक्षा मंत्री को दिया धन्यवाद
अधिकारियों ने बताया कि इमारत में सुबह 10 बजे दमकलकर्मियों को सेवा में लगाया गया. निचली मंजिल पर रहने वाले लोगों को हमने पहले ही बाहर निकाल दिया है. बचाव अभियान जारी है.
हादसे का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है. लोगों ने आग की ऊंची-ऊंची लपटें और धुएं के गुबार आसमान में उड़ते हुए देखा तो दमकलकर्मियों को सूचना दी गई.
सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस पहुंच गई.