नई दिल्ली: संसद में आज केंद्र शासित राज्य बनने के बाद पहली बार लोकसभा में जम्मू-कश्मीर का बजट पेश किया जाएगा. बजट की प्रतियां संसद भवन पहुंच गई हैं.
Also Read This: निर्भया मामला: दोषी पहुंचे ICJ, विदेशों में रह रहे लोगों ने दी है अर्जी
माना जा रहा कि विपक्ष इसे लेकर हंगामा कर सकता है. वहीं कांग्रेस सांसद के सुरेश ने दूरसंचार कंपनियों द्वारा एजीआर बकाए का भुगतान करने को लेकर निचले सदन में स्थगन प्रस्ताव दिया है.
इसके अलावा राज्यसभा में भाजपा सांसद विनय डी तेंदुलकर ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गोवा में बुल फाइट आयोजित करने की अनुमति की मांग को लेकर शून्यकाल में चर्चा के लिए प्रस्ताव दिया है.
Also Read This: SC ने कहा, नेवी में महिला अधिकारियों को परमानेंट कमीशन
3 अप्रैल तक जारी रहेगी संसद की कार्यवाही
भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसद की कार्यवाही तीन अप्रैल तक जारी रहेगी. उन्होंने सांसदों से कहा कि वह अपने लोकसभा क्षेत्र जाएं और लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक करें.