देवघर: अनुमंडल पदाधिकारी-सह-अनुमंडल दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी कि देवघर अनुमंडल अन्तर्गत इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम, देवघर में अवस्थित फूड ग्रेन बैंक में आज सत्संग आश्रम, देवघर द्वारा पांच क्विंटल चावल, 90 किलो दाल, 36 तेल, सोयाबीन, 20 किलो, आलू 5 क्विंटल, नमक 25 किलो सहयोग स्वरूप दी गयी है, ताकि इसका उपयोग लॉकडाउन से प्रभावित गरीब, निःसहाय एवं बेघर लोगों के सहायता के लिए किया जा सके. इसके अलावे अगले 7 दिनों तक सत्संग आश्रम द्वारा फूड ग्रेन बैंक को खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करवाई जायेगी.
Also Read This: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट मामले में 9 गिरफ्तार
ज्ञातव्य हो कि कोराना वायरस से बचाव, रोकथाम एवं इसके संभावित प्रसार को रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार आवश्यक कार्य किया जा रहा है. ऐसे में गरीब, मजदूर तबके एवं लॉक डाउन से प्रभावित दूरदराज क्षेत्र के व्यक्तियों को आवश्यक सुविधा पहुंचाने हेतु लगातार कार्य किये जा रहे हैं. इसी परिप्रेक्ष्य में अनेक समाजसेवी एवं दातागणों द्वारा स्वेच्छा से खाद्य सामग्रियों यथा गेहूं, चावल व अन्य राशन सामग्री सहयोग स्वरूप फूड ग्रेन बैंक में दान देकर लोगों की मदद की जा रही है.
इस प्रकार के दान दिए गए सामग्रियों के संग्रह हेतु देवघर जिला अंतर्गत अनुमंडल स्तर पर दो फूड ग्रेन बैंक की स्थापना की गई है, जो कि क्रमशः देवघर अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत इन्डोर बैडमिंटन स्टेडियम देवघर एवं मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत अग्रसेन भवन, मधुपुर है. यहां कोई भी इच्छुक दाता अपने ईच्छा अनुसार राशन सामग्री का दान पूर्वाहन 7ः00 बजे से 1ः00 अपराहन की अवधि में कर सकते है, जिसे जिला प्रशासन द्वारा संग्रहित कर जरूरतमंदों के मदद हेतु उपयोग किया जा रहा है.

