राजेश कुमार मेहता,
कोडरमा: वैश्विक महामारी कोरोना से पूरे विश्व के साथ साथ हमारा देश भी जुझ रहा है और हमारे देश में लाॅकडाउन की स्थिति चल रही है.
इससे लोगों को मूल भूत आवश्यकताओं की कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, इस निमित गांव रूपायडीह में जरूरत मंद लोगों को बजरंग क्लब रूपायडीह के तत्वाधान में खाद्य सामग्री( चावल, दाल, सरसों तेल, मसाला, नहाने धोने का साबून, आटा, आलू, सोयाबिन, नमक) का वितरण किया गया.
Also Read This: राशन और भोजन हर जरूरतमंद तक पहुंचे, 5 लाख लोग हर दिन भोजन कर रहें हैं: हेमंत सोरेन
साथ ही साथ इन सभी लोगों को कोरोना से बचने के लिए क्लब के लोगों के द्वारा जरूरी बातों का( समय समय पर हाथ धोते रहना, मुंह पर मास्क लगाना, घर में रहना, अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलना) ध्यान रखने को कहा गया.
जरूरत मंद लोगों में से सहदेव यादव, बालकिशुन राणा, बैजनाथ राणा, घनु महतो, गोवर्धन ठाकुर, बाबूलाल ठाकुर, हीरालाल राणा, कार्तिक सिंह, प्रयाग राम, रामेश्वर राम, लोचन सिंह, किशुन मोदी, चंदवा देवी, सुभाष सिंह, संतोष यादव,अर्जुन राणा शामिल हैं.