मांस-मछली के बचे हुए दुकानदार बसेंगे जयपाल सिंह स्टेडियम के उत्तरी भाग में
सर्जना चौक से लेकर मिशन चौक के स्कूल कॉलेजों की बाउंड्री होगी पीछे
सर्जना चौक से लेकर उर्दू लाइब्रेरी के फुटपाथ दुकानदारों के लिए गुदड़ी
रांची: मेन रोड को फुटपाथ दुकानदार मुक्त करने के लिए गुरुवार को डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने उप नगर आयुक्त शंकर यादव के साथ मेन रोड का
दौरा किया. दौरे के शुरुआत में डिप्टी मेयर वेंडर मार्केट के बगल में सड़क किनारे दुकान लगाने वाले फुटपाथ दुकानदारों से मिले. यहां दुकानदारों ने डिप्टी मेयर से कहा कि वे खाने पीने का आइटम बेचते हैं. लेकिन वेंडर मार्केट में खाने पीने के आइटम बेचने वालों के लिए कोई स्टॉल
नहीं है. इस कारण उन्हें सड़क किनारे मजबूरी में दुकान लगानी पड़ रही है. इस पर उप महापौर ने निर्देश दिया कि मार्केट के उत्तरी भाग में जयपाल सिंह स्टेडियम के किनारे आप दुकान लगायें. इस खाली जगह पर दुकान लगाने
में आपको किसी तरह की परेशानी न हो. इसके लिए यहां जगह की लेबलिंग करते हुए इसको सुंदर बना दिया जायेगा. सर्जना चौक से मिशन चौक तक के शिक्षण संस्थानों का बाउंड्री वॉल होगा पीछे: निरीक्षण में सर्जना चौक से मिशन चौक तक सड़क किनारे दुकान लगाने
वाले फुटपाथ दुकानदारों को भी व्यवस्थित करने पर चर्चा हुई. इसमें यह निर्णय लिया गया कि सर्जना चौक से लेकर मिशन चौक तक सेंट जेवियर कॉलेज, एक्सआइएसएस, सदर अस्पताल व उर्सुलाइन स्कूल है. अगर इन स्कूलों के
बाउंड्री वॉल को थोड़ा सा पीछे खिसका दिया जाये. तो आराम से यहां फुटपाथ दुकानदार व्यवस्थित हो सकते हैं. उप महापौर ने इस दौरान उप नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि वे कॉलेज प्रबंधन को नोटिस देकर बाउंड्री को पीछे
करवायें. तथा इन स्कूल कॉलेजों की तरफ से सड़क पर किसी तरह का वाहन न लगाया जाये. इसकी सख्त चेतावनी दी जाये. गुदड़ी बाजार में बनेगा वेंडर मार्केट. सर्जना चौक से लेकर उर्दू लाइब्रेरी तक सड़क किनारे व्यवसाय करने वाले फुटपाथ दुकानदारों के लिए गुदड़ी बाजार में वेंडर मार्केट का निर्माण होगा. यहां निगम की 42 डिसमिल जमीन है. जिसमें आराम से इन क्षेत्रों के फुटपाथ दुकानदारों को बसाया जा सकेगा. उप महापौर ने इस संबंध में उप नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि वे गुदड़ी बाजार में वेंडर मार्केट बनाने का कार्ययोजना तैयार करें.

