रांची : उदीयमान विकासशील झारखंड राज्य के समग्र शहरी विकास के लिए अर्बन डेवलपमेंट समिट (शहरी विकास सम्मेलन) झारखंड का आयोजन किया जा रहा है. सम्मेलन का आयोजन दो अगस्त को होटल बीएनआर चाणक्य में होगा. सम्मेलन की मुख्य अतिथि राज्यपाल माननीय डॉ. द्रोपदी मुर्मू होगी. जबकि राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह मुख्य अतिथि होंगे. इसके अलावा भारत में रिपब्लिक कोरिया के राजदूत शीन बोंकगील, अर्जेंटीना के राजदूत डेनियल चुबुरू, किर्गिस्तान के राजदूत एसियेन ईसाव और थाईलैंड की उच्चायुक्त सिवीया सेंतिपीत्कस भी इस सम्मेलन में मुख्य आमंत्री है. सम्मेलन का आयोजन झारखंड के नगर विकास विभाग एवं इलेट्स द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है.
Also Read This:- सिपाही भर्ती 2018 का रिजल्ट सितंबर में, 49,568 पदों पर होगी भर्ती
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह करेंगे. इस दौरान क्रियेटिंग सस्टेनेबल इंफ्रास्टक्चर (बुनियादी ढांचर का निर्माण) विषय पर राज्य के भवन निर्माण सुनील कुमार प्रस्तुतिकरण करेंगे. प्रथम सत्र के दौरान सम्मेलन में यूको बैंक के प्रबंध निदेशक सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अतुल कुमार गोयल, यूनियन बैंक और एल एंड टी द्वारा नगरीय विकास पर प्रस्तुतिकरण किया जायेगा. इसके बाद रांची नगर निगम के नगर आयुक्त मनोज कुमार, जालंधर स्मार्ट सिटी के प्रमंडलीय आयुक्त बी पुरूषार्थ, बिहार शरीफ नगर निगम के नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल, रायपुर नगर निगम के नगर आयुक्त शिव अनंत तयाल, कर्नाटक के परिवहन विभाग के अपर आयुक्त सीपी नारायण स्वामी और जम्मू-कश्मीर के पविहन विभाग एंव सड़क सुरक्षा परिषद के विशेष सचिव अमित शर्मा के बीच बिल्डिंग स्मार्ट एंड सस्टेनेबल सिटीज ऑफ फ्यूचर विथ इंटेलिजेंट प्लानिंग एंड स्मार्ट टेक्नाॅलाजी विषय पर पैनल डिस्कशन किया जायेगा. महाराष्ट्र सरकार के परिवहन एवं बंदरगाह विभाग के प्रधान सचिव आशीष सिंह द्वारा टेक्नाॅलाजी ड्राइवेन अर्बन मोबीलिटी एंड ट्रांसपोर्ट ट्रांसफार्मेशन विषय पर विशेष प्रेजेंटेंशन दिया जायेगा.
द्वितीय सत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना में बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों की भूमिका विषय आयोजित कार्यक्रम का संचालन यूको बैंक के प्रबंधन निदेशक सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अतुल कुमार गोयल करेंगे. जबकि विचार विमर्श में एशियन डेवलपमेंट बैंक (दक्षिण एशिया प्रभाग) प्रधान शहरी विकास विशेषज्ञ संजय जोशी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक प्रवीण शर्मा और एचडीएफसी, पंजाब नेशनल बैंक, आइडीबीआइ और एलाहाबाद बैंक के अधिकारी हिस्सा लेकर अपने विचारों से अवगत करायेंगे. झारखंड के उद्योग विभाग के सचिव के रविकुमार द्वारा इनैबलिंग ए कंडसिव इंडस्ट्रियल इकोसिस्टम फाॅर प्लांड अर्बनाइजेशन (नियोजित शहरीकरण के लिए अनुकूल औद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र को सक्षम करना) विषय पर विशेष प्रस्तुतिकरण करेंगे.
राज्य की उर्जा सचिव वंदना डाडेल भी रोडमैप टू क्लिनींग इनर्जी विषय पर प्रस्तुतिकरण देंगी. झारखंड के निदेशक नगरी प्रशासन मृत्युंजय वर्णवाल इस कार्यक्रम के नोडल अफसर होने के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना पर प्रस्तुतिकरण करेंगे. द्वितीय सत्र के अंत में महाराष्ट्र सरकार के आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार, तेलंगाना सरकार के उर्जा, पर्यावरण, विज्ञान एवं तकनीकी विभाग के विशेष मुख्य सचिव अजय मिश्रा, हिंदुस्तान प्रीफैब लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक राजेश गोयल, उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास विभाग के अमृत योजना के अतिरिक्त राज्य मिशन निदेशक पी.के. श्रीवास्तव और हुडको के क्षेत्रीय प्रबंधक के.के. अजीत द्वारा पैनल डिस्कशन किया जायेगा.