कोडरमा:सदर अस्पताल परिसर में गुरुवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन जिले के उपायुक्त घोलप रमेश गोरख एवं जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री रमेश ने लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूक होने की बात कही। साथ ही “हम दो हमारे दो” के नारे को बुलंद करते हुए लोगों से अपील किया की जनसंख्या नियंत्रण बहुत ही आवश्यक है।

उन्होंने परिवार नियोजन का लाभ उठाने तथा महिलाओं के लिए कॉपर टी, परिवार नियोजन व पुरुषों के लिए पुरुष नसबंदी इत्यादि का प्रयोग कर जनसंख्या नियंत्रण पर लगाम लगाने की बात कही। साथ ही उपायुक्त ने भ्रूण हत्या पर जिले में पूर्णतः रोक लगाने को कहा।साथ ही इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई करने की बात कही। भ्रूण हत्या में लोग बेटे की चाह में बेटियों को मार देते देते हैं। वे ऐसा ना कर एक शिक्षित और जागरूक समाज का निर्माण करें। उन्होंने बताया कि लोग बेटे की चाह में कई बेटीयों का जन्म दे देते हैं जिससे भी जनसंख्या में वृद्धि होती है।उन्होंने कहा कि बेटा बेटी एक समान है। अगर दो बेटी भी है तो बेटी भी आगे चलकर अपने घर व समाज का नाम रौशन कर सकती हैं। वही जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती गुप्ता ने लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के साथ साथ पानी भी बचाने को और पेड़ पौधे लगाने को अपील की।उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी पेड़ लगाना और जल बचाना भी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह अपने बेटे-बेटी को पालते हैं, उसी तरह पेड़ पौधे को पाल कर बड़ा करें और पर्यावरण को बढ़ाएं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिविल सर्जन पार्वती कुमारी नाग, डॉ. शरद कुमार, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. रंजन कुमार, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. अनामिका, डॉ. श्रद्धा, डॉ. भारती सिन्हा, डीपीएम समरेश सिंह, पवन कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी उपस्थित थे।

