रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी. इस चरण के लिए 373 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें से 313 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र सही पाया गया है, वहीं एक प्रत्याशी के नामांकन पर फैसला अभी होल्ड रखा गया है.
राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा विधानसभा सीट के लिए 21 प्रत्याशियों में से 18 का पर्चा सही पाया गया और एक प्रत्याशी के नामांकन को होल्ड पर रखा गया है.
बरकट्ठा विधानसभा सीट के लिए दो प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त किया गया, वहीं बरही में 2, बड़कागांव में 1, रामगढ़ व मांडू में 0, हजारीबाग में 5, सिमरिया में 1, धनवार में 1, गोमिया में 5, बेरमो में 1, ईचागढ़ में 5, सिल्ली में 15, खिजरी में 4, रांची में 15, हटिया में 7 और कांके में 8 प्रत्याशियों का पर्चा रद्द किया गया.