खास बातें:-
-
हेमंत सरकार का जनता के बीच नहीं बचा है जनाधार
-
इरफान अंसारी के पास नहीं बचा है कोई मुद्दा
रांचीः पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने सरकार के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. तबरेज अंसारी मामले पर रणधीर सिंह ने कहा कि आदरणीय इरफान अंसारी हो या हेमंत सोरेन की सरकार. ये सरकार नहीं सर्कस है. ये सरकार तरह-तरह के राजनीतिक हथकंडे को अपना कर किसी तरह जनता के बीच में बने रहना चाहती है. इनका जनाधार जनता में नहीं बचा है.
ये सरकार कहती कुछ है और करती कुछ है. किसी भी संस्था या पार्टी को बदनाम करने से पहले इसकी जांच करा लें. किसी के कहने से कोई दोषी नहीं हो जाता. सांच को आंच क्या. सीधे जांच करा लें, इसमें राजनीति करने वाली कौन सी बात है. इरफान अंसारी सौ फीसदी गलत बयानबाजी कर रहे हैं. उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा है.
इरफान से क्या कहा
इधर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि कल(मंगलवार) ही तबरेज अंसारी की पत्नी आत्महत्या करने वाली थी. उसे बचाकर विधानसभा में मुख्यमंत्री से मिलवाने लाए हैं.
तबरेज की पत्नी से कहा गया है कि मेरी सरकार है. इंसाफ जरूर मिलेगा. सीएम से मांग करूंगा कि न्याय मिले. तबरेज के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. तबरेज की पत्नी से कहा कि उनकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. लेकिन इंसाफ नहीं मिल रहा है. सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए.