झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता रिम्स में भर्ती चतरा कंहाचट्टी सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मिलने पहुंचे जहां मरीजों से मिलकर उनका स्वास्थ्य जाना और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और डॉक्टरों से मिलकर बेहतर इलाज करने और दवाओं का व्यवस्था कराने को कहा ।
कैसे और कब हुई दुर्घटना
बीते सोमवार को अहले सुबह चतरा के कंहाचट्टी में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें ट्रैक्टर चालक समेत तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि इस दुर्घटना में 9 मजदूर घायल हो गए, घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से उपचार के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चार घायलों को बेहतर उपचार के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के सिमराही और हिसाब गांव के मजदूर ट्रैक्टर पर सवार होकर काम करने जा रहे थे। इसी दौरान थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव स्थित गहरी नदी पुल पर दोनों ट्रैक्टर के बीच आमने सामने टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर पुल के नीचे नदी में जागिरा इस दुर्घटना में एक ट्रैक्टर चालक समेंत तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई , और जिसमें एक महिला मजदूर भी शामिल हैं।