धनबाद के झमाड़ा कार्यालय में कर्मचारी एकता संघ के बैनर तले झमाड़ा कर्मचारी ने प्रदर्शन कर आंदोलन की चेतावनी दी.प्रदर्शन कर रहे झमाड़ा कर्मचारी प्रेमा नन्द तिवारी की माने तो छठ्ठा वेतन वर्षो आंदोलन करने के बाद हासिल हुआ ,छठ्ठा वेतन स्वीकृति के वक्त नगर विकास सचिव और धनबाद विधायक राज सिन्हा मौजूद थे ,साथ ही नगर विकास सचिव ने यह भी कहा था कि हर महीने नियमित वेतन का भी भुगतान किया जाएगा, इस बीच छठ्ठा वेतन का एक महीने का भुगतान भी किया गया ,जिससे झमाड़ा कर्मचारियों में खुशी की लहर थी.
Also Read This : पत्रकार की बेटी पर तेज़ाब से हमला
19 तारीख को अचानक नगर विकास व आवास विभाग के अवर सचिव चन्दन कुमार द्वारा सोमवार को जारी पत्रांक 3485 के अनुसार झमाड़ा की आर्थिक स्थिति को जर्जर बताया गया और कहा की ऐसी परिस्थितियों में छठ्ठा वेतन के आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है.
छठ्ठा वेतन निरस्त का पत्र मिलते ही झमाड़ा कर्मचारियों में रोष
जैसे ही झमाड़ा कर्मचारियों को छठ्ठा वेतन के निरस्त होने का पत्र मिला ,झमाड़ा कर्मचारी ने कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन के जरिए आंदोलन की चेतावनी दे डाली . प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा की अगर छठ्ठा वेतन नहीं मिलेगा तो आर पार की लड़ाई होगी ,जिसकी जवाबदेही सरकार और जिला प्रशासन की होगी.