रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक दूबे ने कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लगाने को लेकर आम जनता की सहभागिता और सजगता के प्रति आभार जताया है.
उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू के बावजूद अभी संकट खत्म नहीं हुआ है, आने वाले कुछ दिनों तक देशवासियों को सतर्क रहने और विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है.
प्रदेश प्रवक्ता आलोक दूबे ने कहा कि यह वक्त आलोचना का नहीं है, बल्कि कांग्रेस पार्टी सुझाव के तौर पर सरकार से यह मांग करती है कि नागरिक शट डाउन की स्थिति में गरीबी रेखा से जीवन बसर करने वाले परिवारों को तत्काल विशेष आर्थिक पैकेज उपलब्ध करायी जाए.
उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में थाली और ताली बजाने से कोरोना समाप्त नहीं होगा, बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज कोरोना के खिलाफ बहादुरी से लड़ रहे वीर जवानों के लिए और समाज में आपसी सौहार्द तथा भाईचारा का बनाये रखने के लिए राष्ट्रगान और गांधीजी के भजन को गाया.
उन्होंने कहा कि छोटे दिहाड़ी मजदूरों को ताली बजाने से उन्हें मदद नहीं मिलेगी, बल्कि नकद मदद, टैक्स और कर्ज अदायगी पर रोक लगाने जैसे आर्थिक पैकेज की जरूरत है.
आलोक दूबे ने कहा कि जब देश में ऐसा समय आता है, वह वक्त देश के नेता को परखने का समय होता है. एक सच्चा नेता हमेशा अप्रिय घटना को घटने से रोक लगाने या इस तरह के वायरस का देश पर क्या असर होगा, इसके लिए दृढ़संकल्पित रहना चाहिए और इसका आकलन भी करना जरूरी है कि इससे देश की अर्थव्यवस्था पर किस तरह का असर पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के वैश्विक संकट को लेकर हमारे नेता राहुल गांधी ने 12 फरवरी को ही देश को अगाह कर दिया था, संकट की परिस्थिति उत्पन्न होने वाली है.
इस संदर्भ में राहुल गांधी ने कई बार सरकार का ध्यान स्थिति की भयावहता की ओर दिलाने की कोशिश की. लेकिन 12 फरवरी के बाद जब राहुल गांधी ने 13 मार्च को फिर से ट्वीट कर लोगों को सचेत करने की कोशिश की, तो सरकार जागी है.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने केंद्र और राज्य सरकार से यह भी अपील की है कि झारखंड के वैसे नागरिक जो इस महामारी के कारण विदेशों अथवा राज्य के दूसरे हिस्सों में फंसे है, उन्हें चिह्नित कर जरूरतमंद श्रमिकों को वहीं पर तत्काल मदद मुहैया करायी जाए.
उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि जनता कर्फ्यू की अवधि रात नौ बजे समाप्त हो जाने के बाद भी लोग दिन की भांति खुद को संयमित रखे और सजगता और सतर्कता बरते रहे.