जमशेदपुर:- एफजेसीसीआई कोलहान के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल नें कोविड 19 सेकेंड वेव से उत्पन्न हालात पर चिंता व्यक्त की है . मोहनलाल अग्रवाल नें कहा की जिस तेजी से शहर में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है .उससे शहर कि स्वास्थय व्यवस्था चरमरा गई है, अस्पतालों में ना तो पर्याप्त डाक्टर है, ना बेड है और ना ही वेंटिलेटर है एसे में स्थिति भयावह होते जा रही है और सरकारी भी इससे बचाव के लिए कुछ नहीं कर पा रही हैं ऐसे में शहर के लोगों को स्वतः जागरूक होकर फिर एक बार कोरोना को मात देना होगा . श्री अग्रवाल नें सभी व्यापारियों से अपील किया है की आगामी एक महिने तक वे विभिन्न बाजारों में सप्ताह में तीन दिन रोस्टर के हिसाब से स्वयं दुकानों को बंद कर लोकडाउन लगाएं और कोरोना की चेन तोड़ने का प्रयास करें . श्री अग्रवाल नें राज्य सरकार से भी यह मांग की है की राज्य में मेडिकल बुलेटिन जारी कर लोगों से विभिन्न अस्पतालों में उपलब्ध डाक्टर; बेड, वेंटिलेटर एवं अन्य जानकारी उपलब्ध कराएं जिससे कोविड पोजिटिव मरीज को इलाज के लिए यत्र तत्र ना भटकना पड़े साथ ही सरकार से यह भी मांग की है की आपात स्थिति से निपटने के लिए कड़े फैसले ले और सप्ताहांत लॉकडाउन की घोषणा करें जिससे महामारी की गति को रोका जा सके.