दुमका
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने झारखंड की उप राजधानी दुमका के पुलिस लाइन में ध्वजारोहण के साथ सरकार की योजनाओं गिनायी. ध्वजारोहण के बाद संबोधित करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, महिला सशक्तीकरण, किसानों की आय में वृद्धि और रोजगार के लिए सरकार की तरफ से किए जा रहे कार्यों में, उन्होंने शुरूआत मुख्यमंत्री किसान आशीर्वाद योजना की तारीफ करते हुए की. राज्यपाल ने कहा कि बदलते झारखंड और बढ़ते झारखंड की चारों ओर चर्चा हो रही है. 8 लाख किसानों को प्रथम किस्त का भुगतान किया जा चुका है, प्रत्येक किसान को 5,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी गयी है.
Also Read This:- असम में ड्यूटी के दौरान मोटरसाइकिल दुर्घटना में CRPF जवान की मौत
साथ ही महिला सशक्तीकरण को और सशक्त बनाने और रोजगार सृजन को लेकर राज्य भर में कुल 55,000 महिलाओं को रानी मिस्त्री का रोजगार देना इस बात को साबित करता है. फिर उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में जन्म लेने वाले नवजात शिशु के लिए सरकार ने ‘बेबी केयर किट योजना’ की स्वीकृति दी है.
मेडिकल के लिए सरकार तत्पर- भाषा के लिए संस्थान और शिक्षक की होगी नियुक्ति
राज्यपाल ने कहा कि दुमका में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज-अस्पताल के बिल्डिंग का उद्घाटन हो चुका है. संताल बहुल क्षेत्र के विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक की किताबें संताली भाषा में उपलब्ध कराने के साथ, संताली भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति का सरकार ने निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने प्रसाद योजना के तहत बैद्यनाथ धाम देवघर के विकास के लिए 29 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गयी है. संस्कृत भाषा और उसके गौरव को फिर से स्थापित करने के लिए देवघर जिले में बाबा बैद्यनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना करने का निर्णय लिया गया.