रांची : हज़ारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने मंगलवार को अपने झंडा चौक स्थित विधायक कार्यालय सभागार में एक प्रेस- वार्ता का आयोजन कर झारखंड के तीन नए मेडिकल कॉलेज में 300 सीटों की वृद्धि होने पर ख़ुशी का इजहार करते हुए इसे स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी उप्लब्धि बताते हुए कहा की आजादी के 67 सालों तक झारखंड के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल की महज 280 सीटें थी लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में ही झारखंड में तीन नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण कर 300 मेडिकल की सीटों का इजाफा कर दिया. इसी के साथ हजारीबाग सहित झारखंड के लोगों की मांग भी पुरी हुई.
हजारीबाग, पलामू और दुमका मेडिकल कॉलेज में वर्तमान शैक्षणिक सत्र में 100-100 MBBS सीटों पर नामांकन एवं पढाई शुरू करने हेतु सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया . अब राज्य में सत्र 2019- 20 में 280 MBBS सीटों के अतिरिक्त 300 सीटों की बढ़ोतरी हो गई , यानी अब झारखंड में हर साल 580 डॉक्टर बनेंगे.
Also Read This : सरकार द्वारा छठ्ठा वेतन निरस्त किये जाने से झमाड़ा कर्मियों में रोष, दी आंदोलन की चेतावनी
पूर्व में रिम्स, रांची में कुल 180 MBBS सीट और PMCH , धनबाद व MGM, जमशेदपुर में 50- 50 सीटें निर्धारित थी लेकिन अब हजारीबाग, पलामू और दुमका में 100- 100 सीटों के इजाफा होने से राज्य के विद्यार्थियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा .
विधायक जायसवाल ने बताया की इस बड़ी ख़ुशी का इजहार करने के लिए 21 अगस्त को हजारीबाग स्थित मेडिकल कॉलेज भवन प्रांगण में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विशेषरूप से सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचन्द्र चंद्रवंशी भी शिरकत करेंगे.
इस बड़ी उपलब्धि पर विधायक श्री जायसवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी और स्थानीय सांसद जयंत सिन्हा को हजारीबाग की जनता की ओर से धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया.