नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनमें जीत की सबसे ज्यादा ललक रहती है.
यहां तक कि विराट जब फुटबॉल खेलते हैं तो उन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे वह क्रिकेट नहीं बल्कि फुटबॉल विश्वकप खेल रहे हों. इससे अंदाज होता है कि उनमें जीत की ललक कितनी अधिक है.
इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मुझे लगता है यह उनकी रन बनाने की भूख और जीतने की ललक का ही परिणाम है जो मैंने उन्हें फुटबॉल खेलते हुए देखा है.
भारतीय टीम जब अभ्यास के दौरान फुटबॉल खेलती है तो कोहली को देखकर लगता है मानो वह विश्व कप फुटबॉल, एफए कप का फाइनल या प्रीमियर लीग का कोई मुकाबला खेल रहे हों.’
साथ ही कहा, ‘वह इस ऊर्जा को क्रिकेट में ले जाते हैं. इसीलिए वह रनों का पीछा करने के मामले में इतने बेहतर हैं. आप उन्हें ऐसी स्थिति देते हैं जहां से वह मैच निकाल सकते हैं तो उनका पूरा ध्यान उसी पर रहेगा.
मैच जीतने की जितनी ललक उनमें है उतना किसी और में नहीं.’ साथ ही कहा कि भारतीय कप्तान को निजी रेकॉर्ड की कोई चिंता कहीं नजर नहीं आती है. खेलते समय उनका ध्यान केवल जीत हासिल करने पर ही लगा रहता है.