हजारीबाग : 22 अगस्त स्थानीय एनसीसी 22 बटालियन के सभाकक्ष में हजारीबाग के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एस. चक्रवर्ति कुमार की अध्यक्षता में सभी स्कूल एवं कॉलेज के एएनओ एवं सीटीओ के साथ प्रेरण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सर्वप्रथम एनसीसी 22 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नरेश कुमार बगासरा ने सभी एएनओ एवं सीटीओ से परिचय प्राप्त किया. इसके पश्चात् ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर कुमार के आगमन पर सभी एएनओ एवं सीटीओ का कमांडिंग ऑफिसर ने ब्रिगेडियर कुमार से परिचय कराया.
Also Read This:- एक्सपो 2019 को लेकर जूनियर चैंबर का खुला कार्यालय
ब्रिगेडियर कुमार ने उपस्थित सभी एएनओ एवं सिटीओ की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि वे एनसीसी कैडेट्स के मार्गदर्शक होते हैं, इसलिए उनका दायित्व होता है कि वे उन्हें सही मार्गदर्शन दें. उन्होंने कहा कि वर्दीधारकों के लिए अनुशासन एक जीवन कला है. एनसीसी का उद्देश्य एकता एवं अनुशासन है. इस अवसर पर हजारीबाग ग्रुप के डिप्टी कमांडर कर्नल अनिल यादव, ट्रेनिंग ऑफिसर कर्नल एसपी गुप्ता ,एनसीसी 22 बटालियन के एडम आफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सिखा एस चंद्रा, सूबेदार मेजर कमलेश कुमार समेत एनसीसी के अधिकार एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे.