मुंबई : गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार आर. माधवन के साथ ‘दही-चीनी’ से बॉलीवुड में कदम रखने के लिएअब पूरी तरह से तैयार हैं. वह इस फिल्म में एक वकील की भूमिका निभाएंगी और अपने किरदार में पूरी तरह फिट बैठने के लिए उन्होंने अपना होमवर्क भी शुरू कर दिया है. फिल्म को लेकर खुशाली ने कहा, “अपनी तैयारी के तौर पर मैंने वकीलों की काम की नैतिकता और कानूनी कार्यवाही को समझने के लिए प्रसिद्ध वकीलों के साथ बातचीत शुरू कर दी है.
Also Read This: UP विश्वविद्यालय में एमसीआई ने रैगिंग मामले में जारी किया नोटिस
मैं उनके काम करने के तरीके को देखने और समझने के लिए अदालत भी गई हूं और यह भी देखा की एक महिला वकील अदालत में कैसे प्रतिक्रिया देती है. मैंने कुछ परिपक्व महिला वकीलों से भेंट भी की, उनके साथ खड़ा होना और फोटो क्लिक करना एक बड़ा सम्मान था, हालांकि मैं विभिन्न अदालतों में अधिक समय बिताने की योजना बना रही हूं, ताकि उनकी कार्यप्रणाली को समझा जा सके. ”
‘दही-चीनी’ को नवोदित निर्देशक अश्विन नील मणि द्वारा निर्देशित किया जा रहा है.