नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन परिसर में शुक्रवार सुबह एक हवलदार की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. हवलदार के सिर में गोली लगी हुई थी. इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. हवलदार का नाम नरेश पवार है. नरेश मूलत: बागपत (उप्र) का रहने वाला था. दिल्ली में पत्नी और दो बच्चों के साथ हकीकत नगर इलाके में रह रहा था. वह रेलवे पुलिस में दिल्ली में हवलदार के पद पर तैनात था. इन दिनों उसकी ड्यूटी पूर्वी दिल्ली स्थित आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पुलिस बूथ पर थी.
Also Read This:- कार व टैंपू में हुई भिड़ंत, 3 साल की बच्ची की मौत, 6 लोग घायल
बीती रात उसकी ड्यूटी पुलिस बूथ पर थी, मगर वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा. शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे रेलवे स्टेशन के निकासी गेट पर उसकी खून सनी लाश बरामद हुई. उसके सिर में गोली लगी हुई थी. 9 एम. एम. की सरकारी पिस्टल लाश के पास ही पड़ी हुई थी.
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस जांच टीम के एक सदस्य के मुताबिक पहली नजर में मामला आत्महत्या का लगता है. मौके से मगर कोई सुसाइड नोट न मिलना मामले को संदिग्ध बना रहा है.