हजारीबाग, 8 जुलाई : चुरचू प्रखंड के चरही पंचायत अंतर्गत बिराखाप गांव में शहीद तापस सोरेन का 12वां शहादत दिवस मनाया गया । सर्वप्रथम शहीद तापस सोरेन का बिराखाप स्थित स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रध्दाजंलि अर्पित की गई । उनकी आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया । मौके पर लोगों ने शहीद तापस सोरेन अमर रहें , जब तक सूरज चांद रहेगा तापस सोरेन का नाम रहेगा का नारा लगाएं।
बिराखाप के पश्चात् महिला, पुरूष रैंली के माध्यम से कासियादडीह होते हुए चरही बाजार टांड पहुँचे । मौके पर जिला पार्षद अग्नेशिया सांडी पूर्ति ने कहा कि शहीद तापस सोरेन समाज के लिए मार्गदर्शक थे।
झारखंड आदिवासी दलित मंच के संयोजक महालाल हंसदा ने कहा कि “हमें भी शहीद तापस सोरेन के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है ।”
चरही मुखिया महादेव सोरेन ने कहा कि “सच्चाई का मार्ग पर चलकर अपने हक व अधिकार को नही छोड़ना चाहिए ।”
फीलन होरो ने कहा कि “तापस सोरेन द्वारा जीवन में उनके द्वारा किये गए अच्छे कार्य को अनुपालन करने की जरूरत है।”
Also Read This:- झारखंड -महागठबंधन : बड़ी कठिन है डगर पनघट की……
शहीद तापस सोरेन का शहादत दिवस पर पौधा रोपन
शहीद तापस सोरेन का शहादत दिवस के मौके पर चरही बाजार टांड स्थित शहीद तापस सोरेन का स्मारक पत्थर के पास व सिंधु कान्हू मैदान के चारों ओर सैकड़ो पौधा रोपन किया गया । फीलन होरो ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सबकी सहभागिता अनिवार्य है इस अवसर पर जिला पार्षद अग्नेशिया सांडी पूर्ति, चरही मुखिया महादेव सोरेन, झारखंड आदिवासी दलित मंच के संयोजक महालाल हंसदा सिस्टर जेम्मा मेंडीस, ताहाराम हेम्ब्रोम, आनंद सोरेन, रामदेव सोरेन, दिलीप सोरेन, हेमलाल सोरेन, राजू सोरेन, कैला मांझी, चारो सोरेन, तालो सोरेन, राजेन्द्र सोरेन, सतेंद्र सोरेन, फ्रांसिस सोरेन , लालू सोरेन, देवरंजन हेम्ब्रोम, बिनोद सोरेन, आनंद सोरेन, प्रदीप बेसरा, शांति हंसदा, वार्ड सदस्य सीतामुनी मुर्मू, परसा महतो, सुशांत हेम्ब्रोम,राकेश हेम्ब्रोम, देवनारायण हंसदा, पार्वती मरांडी, सीताराम प्रजापति, शिवराम सोरेन , दीपक प्रजापती, बीरेंद्र सोरेन, मार्सेल बेसरा , आशीष हंसदा, अतीत हंसदा, आनंद हेम्ब्रोम, लाजरुष सोरेन, राकेश सोरेन, सहित कई लोग उपस्थित थे।

