हजारीबाग : हजारीबाग एसीबी की टीम ने दारू थाना के घूसखोर जमादार सुखराम भगत को घूस के दस हजार के साथ गिरफ्तार किया. एसीबी ने यह कार्रवाई रकीब अंसारी के शिकायत पर की है.
रकीब अंसारी ने शिकायत की थी उसके डोरी एक्ट मामले में डीएसपी से सुपर विजन के बाद अभियुक्तों के नाम बेल देने के लिए सुखराम भगत ने उनसे बारह दजार की मांग कर रहा था. जिसके बाद दस हजार में सौदा तय हुआ था, जिसकी शिकायत उसने एसीबी से की थी.
Also Read This:- बिहार के 13 जिलों में बाढ़ से मरने वाले लोगों की संख्या 130 पहुंची, असम के नदियों में घट रहा जलस्तर
डीएसपी से मामले का सत्यापन जाने के बाद गठित टीम ने बुधवार को घूसखोर जमादार को हिरासत में ले लिया. एसीबी के सुदर्शन मंडल ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है और जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी.