रांची: हरमू स्थित राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा कार्यालय में भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर मंगलवार को मनाई गई. मौके पर उनके तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया.
Also Read This: आईसोलेशन वार्ड में भर्ती महिला अचानक लगाने लगी सबको गले, मचा हंगामा
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर ने देश का संविधान निर्माण कर देश में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया है. समाज में व्याप्त जाति- पाती, छुआ- छूत, भेद -भाव को विभिन्न अनुच्छेद के माध्यम से समाप्त किया. डॉक्टर अंबेडकर ने ओबीसी समुदाय पर बहुत बड़ा उपकार किया है. ओबीसी समुदाय के हक के लिए संविधान में 340 अनुच्छेद बनाकर विशेष अधिकार का प्रावधान किया था परंतु अफसोस है कि आजादी से अब तक उसका अनुपालन पूरी तक नहीं किया गया है.
इंद्रदेव मंडल ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर ने संविधान में महिलाओं के लिए हिंदू कोड बिल लाकर बहुत बड़ा उपकार किया है. देश के संपूर्ण महिला को पुरुष के बराबर अधिकार दिला कर महिलाओं में क्रांतिकारी बदलाव लाया है.
Also Read This: अमेजन का ऐलान, देगा 75, 000 नयी नौकरियां
शत्रुघ्न राय ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर ने समाज में व्याप्त अंधविश्वास रूपी अंधकार को ज्ञान रूपी प्रकाश से प्रकाशित करने का काम किया है. कार्यक्रम करोना विषाणु को देखते हुए मानक दूरी का पालन करते हुए कार्यक्रम को संपन्न किया गया.