मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराये जाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची भाजपा को कल तक इंतजार करना होगा.
Also Read This: पाक ने की LOC पर गोलीबारी
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई कल तक के लिए टाल दी है. सुनवाई के दौरान कांग्रेस सरकार की ओर से किसी प्रतिनिधि के न पहुंचने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई टाल दी है. इस मामले में अब कल बुधवार को 10: 30 बजे सुनवाई होगी.
सुनवाई के दौरान जजों ने कहा कि वे दूसरे पक्ष की भी बात सुनना चाहते हैं. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षकारों, मुख्यमंत्री और स्पीकर को भी नोटिस जारी किया है. सबको कल अपना पक्ष रखना है.
भारतीय जनता पार्टी की ओर से शिवराज सिंह चौहान ने सुप्रीम कोर्ट में फ्लोर टेस्ट कराये जाने को लेकर याचिका दायर की थी.
सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश विधानसभा स्पीकर को नोटिस जारी करके जवाब बुधवार तक देने को कहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने जो नोटिस विधानसभा स्पीकर को जारी किया है, उसे ईमेल और वॉट्सऐप के माध्यम से भेजा जाएगा.
Also Read This: सिंधिया ही हमारे नेता हैं, हमें राजनीति और जनसेवा का गुर सिखाया है: इमरती देवी
कोर्ट में मुकुल रोहतगी ने अपनी दलील दी और कहा कि मामले पर जल्द से जल्द सुनवाई की जरूरत है, क्योंकि कमलनाथ सरकार अल्पमत में है. फ्लोर टेस्ट का मामला सुप्रीम कोर्ट में होने और सुनवाई टलने के कारण आज फ्लोर टेस्ट होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है.