धनबाद/कतरास :– झरिया-केंदुआ मुख्य मार्ग पर गोपालीचक मोड़ के समीप तेज रफ्तार हाइवा ने आरके ट्रांसपोर्ट कंपनी के डोजर ऑपरेटर प्रदीप कुमार को बाइक समेत अपनी चपेट में ले लिया.जिससे प्रदीप की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई.घटना से आक्रोशित जमसं कुंती गुट समर्थक व आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मियों ने घटनास्थल पर धरना शुरू कर दिया. घटना के बाद भाजपा नेत्री रागिनी सिंह व रघुकूल के हर्ष सिंह भी पहुंचे. रागिनी सिंह व जमसं नेता अमर सिंह के नेतृत्व में आरके ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैकेनिकल इंचार्ज विजय राय व अभिषेक सिंह के साथ वार्ता हुई.देर रात तक मुआवजा की बात नहीं हो सकी थी.रघुकुल और मेंशन समर्थकों के जुटान को देख बोर्रागढ़, झरिया, जोड़ापोखर, केंदुआडीह सहित जिला से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया था.

