नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को खुद को पार्टी प्रमुख की दौड़ से बाहर बताया.
Also Read This:- डॉ अजय के इस्तीफे के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की दौड़ में सुखदेव भगत और आलमगीर आलम
यहां कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं उन नेताओं में से नहीं हूं जो पार्टी अध्यक्ष पद के लिए अपना नाम आगे बढ़ाते हैं. इस मामले में मेरी राय सभी को पता है.”
गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव पर विचार-विमर्श के लिए सीडब्ल्यूसी शाम को फिर से बैठक करेगी.