नई दिल्ली : तेल की कीमतें बढ़ती जा रही हैं. वहीं, कच्चे तेल की कीमत कम करने के लिए सऊदी अरब सहित तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक नहीं माने तो भारत ने सऊदी अरब से तेल आयात में कटौती करने का फैसला किया है.ओपेक देशों द्वारा कच्चे तेल के प्रोडक्शन में कटौती करने के फैसले से कच्चे तेल का रेट 70 डॉलर प्रति बैरल तक जा पहुंचा है. इस वजह से भारतीय ऑयल रिफाइनरीज ने अमेरिका से अधिक से अधिक तेल आयात करने का फैसला किया है, जिनकी कीमतें कम हैं.भारत चीन और जापान के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल का आयातक देश है. भारत अपनी जरूरत का 80 फीसदी तेल आयात करता है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की स्टेट रिफाइनरीज ने सऊदी अरब से तेल के आयात को कम करने का फैसला किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, मई तक सऊदी अरब से तेल आयात को एक चौथाई कम कर दिया जाएगा.

