-
गर्भवती महिलाओं को समुचित चिकित्सीय सुविधा और देखभाल उपलब्ध कराने का निर्देश
रांची: कोविड-19 के संक्रमण के प्रभाव के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास जारी है. इसके लिए विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. आज रांची के गुरुनानक स्कूल स्थित कंट्रोल रूम में विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई.
बैठक में उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में कमांड एंड कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों की ड्यूटी की मॉनिटरिंग करने के लिए लगातार कंट्रोल रूम विजिट करने को कहा गया है. सभी मजिस्ट्रेट अपने आदेशानुसार स्थल पर प्रतिनियुक्त हैं या नहीं इसकी रिपोर्टिंग नियमित अंतराल पर करते रहेंगे.
गुरुनानक कमांड एन्ड कंट्रोल रूम में सुबह की मीटिंग में सभी वरीय पदाधिकारियों, प्रतिनियुक्त सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को अपनी कार्य एवं दायित्व का पालन निष्ठा से करने का निर्देश दिया गया. कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
हिंदपीढ़ी क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सिविल सर्जन को आवश्यक सुविधाओं का निर्बाध गति से संचालन करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया.
हिंदपीढ़ी इलाके में गर्भवती महिलाओं को ससमय स्वास्थ्य सेवा मिले इसे सुनिश्चित करने के लिए सिविल सर्जन की जिम्मेवारी सौंपी गई. स्थानीय आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा सहिया के माध्यम से आंकड़े इकठ्ठा कर आवश्यक कार्य तत्परता से करने का निर्देश दिया गया.
राशन वितरण के लिए सभी मार्केटिंग ऑफिसर की सूची एक दिन पहले तैयार कर पीडीएस डिलीवरी सुनिश्चित करने की पुख्ता व्यवस्था की जिम्मेदारी विशेष अनुभाजन पदाधिकारी को दिया गया है.
पीडीएस राशन वितरण के लिए एडीएम नक्सल को नोडल अधिकारी बनाया गया है. अग्रणी बैंक प्रबंधक (एलडीएम) को चलंत एटीएम के संचालन के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी सब्जियों की उपलब्धता की जिम्मेवारी दी गई है.
बैठक में कोषांग के अन्य पदाधिकारियों को भी उनके कार्य एवं दायित्व का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

