जमशेदपुरः झारखंड में आत्महत्या का सिलसिला भी नहीं रूक रहा. जमशेदपुर के सोनारी थाना के बरतल्ला रोड में रहने वाली 20 वर्षीय नेहा कुमारी बेहरा ने गुरुवार की रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर वह दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे में झूल गई. शुक्रवार की सुबह उसका भाई प्रीतम कुमार बेहरा घर पहुंचा तो उसे फंदे से झूलता पाया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. नेहा की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.भाई ने बताया कि वह किसी तरह की मानसिक तनाव में भी नहीं थी. नेहा कुमारी को-ऑपरेटिव कॉलेज के इंटर की छात्रा थी.