अमन राज,
गोड्डा: सोमवार को जनजातीय उच्च विद्यालय गांधीग्राम में जिला जलसहिया संघ की बैठक आहूत की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ललिता झा ने किया.बैठक में बताया गया कि लगभग 10 वर्षों से जल सहिया द्वारा प्रत्येक प्रखंड में पंचायत स्तर पर ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के अंतर्गत शारीरिक व मानसिक रूप से कार्य करते आ रही है. लेकिन सरकार जल सहिया के ऊपर ध्यान नहीं दे रही है जिसके कारण जल सहिया को भरण-पोषण के लिए आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
विगत 10 वर्षों से घर-घर जाकर निर्मल भारत अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण एवं स्वच्छता के बारे में सभी को जागरूक किया गया जिसके चलते गांव में शौचालय निर्माण में तेजी आ गई।जिले को ओडीएफ घोषित कराने में हमारा विशेष योगदान है. सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहने के बावजूद सरकार हमसे निशुल्क कार्य करा रही है. बैठक में मौजूद बतौर विशिष्ट अतिथि महागामा विधायक दीपिका सिंह पांडेय ने उनकी समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि सभी नारी शक्ति एक है और उसी नाते मैं आपके साथ हूं.
वर्ष 2014 में जब हेमंत की सरकार थी उस उसी समय पारा टीचर जलसहिया सहिया पोषण सखी को मानदेय देने की शुरुआत की गई थी. पूर्ववर्ती रघुवर सरकार मनमानी करती रही तथा पारा टीचर पर लाठी बरसाई और जलसहियाओं की एक नहीं सुनी. आज एक बार फिर महागठबंधन की सरकार है. मैं आपको आश्वासन देती हूं कि अगले माह के बजट सत्र में मैं आपकी मांग को पुरजोर तरीके से उठाऊंगी. हमारी सरकार डंडे की सरकार नहीं है. आप लोग एकता बनाए रखिए क्योंकि एकता में ही बल है.
जिला जलसहिया संघ की अध्यक्ष ललिता झा ने महागामा विधायक दीपिका सिंह पांडेय को अपना 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में ग्रेड पे प्रदान करने सरकार के आदेश का पालन करते हुए जल सहिया ने दीपिका . मांग पत्र में ग्रेड पे प्रदान करने सरकार के आदेश का पालन करते हुए प्रति शौचालय की प्रोत्साहन राशि ₹150 प्रति शौचालय की दर से एकमुश्त जलसहिया के निजी खाते में भुगतान किया जाए चांपा नल और कूंपू मरम्मत हेतु जल सहिया के खाते में राशि आवंटित की जाए क्षेत्र भ्रमण करने हेतु ड्रेस और साइकिल दिया जाए आदि की मांग की गई है.
जिला अध्यक्ष ललिता झा ने जलसहिया को निर्देश दिया कि जिला से जो भी आदेश पारित हो उसका अक्षरसः पालन करें. वर्तमान में जिला से हम लोगों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनाने का लक्ष्य मिला है. इसे 15 मार्च तक पूर्ण करके जिला को रिपोर्ट सौंप दें.
बैठक में जिला परिषद सदस्य पश्चिमी पूनम देवी प्रखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष विजय तिवारी जल सहिया संघ की जिला सचिव राखी देवी महामंत्री सुनीता देवी कोषाध्यक्ष पूनम देवी बसंतराय अध्यक्ष उषा देवी बबीता देवी, सुधा देवी आदि तमाम जलसहिया मौजूद थीं.