बिशवजीत शर्मा,
साहेबगंज(बरहरवा): 22 मार्च को प्रधानमंत्री के अनुरोध पर जहां पुरा देश कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाया गया है.
इसके बावजूद भी बरहरवा बाजार में संचालित एक शराब की दुकान सुबह से दोपहर 12 बजे तक खुला रहा.
Also Read This: योगी ने कहा, ऐसे और भी हो सकते हैं ‘जनता कर्फ्यू’
जब इसकी जानकारी बरहरवा अंचलाधिकारी को मिली तो उन्होंने जाकर उस शराब दुकान को बंद करवाया.
यहां सवाल उठता है कि जब पुरे बरहरवा थाना क्षेत्र में कल प्रशासन के द्वारा जनता कर्फ्यू लगे होने का माईक द्वारा प्रचार प्रसार किया गया था, तो किसके कहने पर यह शराब की दुकान खुला हुआ था. जबकि शराब दुकान पर काफी बाहरी लोगों का आना-जाना होता है.
Also Read This: संकट में सरकार गरीबों को मदद पहुंचाये: आलोक दूबे
गनीमत है कि सही समय पर बरहरवा अंचलाधिकारी चंदन कुमार सिंह वहां पहुंचकर उक्त शराब दुकान को बंद करवाया.