हजारीबाग कोर्रा थाना अंतर्गत कनहरी निवासी रीना देवी से एसबीआई बैंक में नौकरी के नाम पर ₹13 लाख का ठगी का मामला प्रकाश में आया है इस संबंध में मुक्तभोगी रीना देवी ने कोर्रा थाना में आवेदन दी।जिसे कोर्रा पुलिस ने आवेदन के आधार पर युवती शोभा कुमारी पेटरवार निवासी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दीया है।
इस मामले में कोर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के साथ आईपीएस बन कर कई सालों तक दोस्ती की, बाद में उसे कोलकाता दिल्ली बाय प्लेन घुमाकर 13 लाख की ठगी की।
इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि युक्ति बहुत शातिर है ड्राइवर के नाम पर एक युवक एमडी राजा को साथ में रखती है साथ दोनों लोग घूमते हैं इस ठगी में ड्राइवर राजा का काफी सहयोग है दोनों लोगों को जेल भेज दिया गया है।
बताते चलें कि युक्ति कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुकी है यहां तक की मुफस्सिल थाना के चौकीदार को भी अपने झांसे में लाकर डेढ़ लाख की नौकरी के नाम पर ठगी कर चुकी है.

