- आज से ही दिख रहा है असर
- आम दिनों से कम वाहन सड़क पर
रांची: कोरोना वायरस को लेकर राजधानी रांंची सहित पूरा राज्य अलर्ट मोड पर आ गया है. सारे सामाजिक संगठन व संस्थान अपने-अपने स्तर से इसे लेकर लोगों को जागरूक करने में जुट गये हैं.
सरकार व स्थानीय प्रशासन भी लोगों को लगातार जानकारियां देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. एहतियात के तौर पर राज्य में स्कूल व पार्क बंद कर दियेे गये हैंं.
वहीं, सामूहिक कार्यक्रमों पर पांबदी लगा दी गयी है. इधर, प्रधानमंत्री द्वारा 22 मार्च को देश में जनता कर्फ्यू की अपील की है, जिसको लेकर लोग पूरी तरह गंभीर हैं. इसका असर शनिवार से सड़कों पर दिखने लगा.
आम दिनों से कम वाहन सड़कों पर निकले. सरकार ने भी एहतिहात के तौर पर एडवाइजरी जारी कर दी है. उसके आलोक में सभी जिलों में भी प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की गयी है.
Also Read This: कांग्रेस पर्यवेक्षक पीएल पुनिया का दौरा स्थगित
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी लगातार इसकी तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं. राज्यपाल ने लोगों से अपील भी की है.
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगले कुछ सप्ताह तक सभी लोग सजग और सतर्क रहे. बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें.
60- 65 वर्ष की आयु से अधिक के लोग और बच्चे कुछ सप्ताह के लिए घर में ही रहें. इस रविवार यानी 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें और सभी अपने घरों के अंदर रहने की कोशिश करें.
जिला आपदा प्रबंधन समिति ने कंट्रोल टीम बनाया:
कोविड-19/कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उपायुक्त-सह-अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन समिति, रांची की अध्यक्षता में एक कंट्रोल टीम का गठन किया गया है.
Also Read This: मंत्री चंपई सोरेन के पिता का निधन
यह टीम विभिन्न उद्देश्यों से तैयार की गई अलग-अलग टीमों का निरीक्षण एवं प्लान तैयार करेगी.
इस गाइडलाइन के तहत कंट्रोल टीम के अलावा सिंगल विंडो हेल्पलाइन, पब्लिक अवेयरनेस एंड मीडिया सर्विलांस टीम, पेरिमेटर सर्विलांस टीम, ब्लॉक/पंचायत/वार्ड लेवल टीम, मटेरियल एन्ड फैसिलिटी मैनेजमेंट टीम, ह्यूमन रिसोर्सेज ट्रबलशूटिंग एवं क्वारेंटाइन मैनेजमेंट टीम, हेल्थ केयर सर्विलांस टीम. ये सभी टीमें मुख्य कंट्रोल टीम को दैनिक प्रतिवेदन के साथ रिपोर्ट करेंगे.
मुख्य कंट्रोल टीम में होंगे आला अफसर:
मुख्य कंट्रोल टीम में उपायुक्त रांची राय महिमापत रे के अलावा इस टीम में वरीय आरक्षी अधीक्षक रांची, उप विकास आयुक्त रांची, एसडीओ रांची, एसडीओ बुंडू, सिविल सर्जन रांची, डिस्ट्रिक्ट आईडीएसपी ऑफिसर रांची और यूनिसेफ के रीजनल कंसलटेंट, एनएचएम के प्रतिनिधि सहित रिम्स के डॉ मनोज कुमार इसके सदस्य होंगे.
झारखंड चैंबर सभी व्यापारियों से दुकानें बंद कर घर में ही रहने की अपील की:
चैंबर ने प्रदेश के सभी व्यापारी और उद्यमियों से यह अपील करते हुए कहा कि हेल्थ है तो वेल्थ है. इस तथ्य का अनुसरण करते हुए व्यापारी और उद्यमी रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक अपने दुकान-प्रतिष्ठान एवं इकाई बंद कर अपने घर में ही रहें.
Also Read This: मैरी कॉम ने कहा, आजादी का महत्व समझ में आया
अपने कर्मचारियों को भी घर में रहने की सलाह दें. साथ ही, रविवार शाम पांच बजे पांच मिनट तक ताली-थाली बजाकर इस खतरे के बीच निःस्वार्थ भाव से काम करनेवाले डॉक्टर, नर्स, वोलेंटियर्स, पुलिस, सेना, रेल चालक, वायुयान चालक सहित अन्य का आभार जताते हुए उन्हें प्रोत्साहित करें.
सोशल मीडिया भी है बड़ा जरिया:
कोरोना वायरस को लेकर लोग खुद तो सतर्कता बरत ही रहे हैं, लोगों को सोशल मीडिया के जरिये भी जागरूक करने का काम कर रहे हैं.
फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम के माध्यम से लोग भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी को अपलोड कर लोगों तक जानकारी पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
इसके अलावा कोरोना के लक्षण और इससे बचाव से संबंधित चिकित्सकों का वीडियो भी अपलोड करने से नहीं चुक रहे हैं.
सरकार भी है तैयार:
-राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों व जिला अस्पतालों में आइसोलेसन सेंटर्स स्थापित किये जा चुके हैं. सभी पब्लिक सेक्टर अस्पतालों एवं निजी अस्पतालों में आइसोलेशन सेंटर भी तैयार किये जा चुके हैं.
-एमजीएम कॉलेज जमशेदपुर में टेस्टिंग लैब की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा रांची के रिम्स में भी टेस्टिंग लैब खोल दिये गये हैं. राज्य के लगभग 300 से अधिक चिकित्सकों व पारा मेडिकल कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है.
– आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य के सभी जिलों को 50-50 लाख रुपए अर्थात कुल 12 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.