Also Read This:- युवक ने मर्सिडीज से कार को मारी टक्कर, CRPF जवान की मौत
बता दें कि नाबालिग सिजुआ स्थित गांधी स्मारक उवि मे कक्षा नवम की छात्रा थी. फिलहाल परिजनों द्वारा घटना में उचित कार्रवाई के लिए लिखित आश्वाशन दिया गया. इस पूरे मामले में धनबाद लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी मुकेश कुमार ने मृतिका के घर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली. साथ ही आरोपी टिंकू रजवार के घर भी जाकर उसकी माँ को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है. थाने में केस नंबर 24/19 दर्ज कर ली गई है. इस केस में आरोपी के दो भाइयों को घटना को छिपाने के लिए छात्रा के परिजनों धमकी देने के लिए आरोपी बनाया गया है.