केंद्र सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि झारखंड राज्य को वर्ष 2017-18 के लिए चावल श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रशंसा पुरस्कार दिया जाएगा. उन्होंने इस उपलब्धि के लिए राज्य के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास और कृषि मंत्री को बधाई दी है. उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ राज्य के किसानों को भी उनके समर्पित प्रयास के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस पुरस्कार के तहत एक करोड़ की नकद राशि और प्रशस्ति पत्र दी जाएगी.राज्य के कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने भी इस सम्मान पर हर्ष प्रकट करते हुए राज्य के किसानों और कृषि विभाग की टीम को बधाई दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपके नेतृत्व और समर्पित प्रयास के कारण पिछले 5 वर्ष में राज्य की कृषि में 19% की अभूतपूर्व प्रगति हुई है.

