झारखंड : झारखंड की शिक्षा मंत्री निरा यादव ने विपक्ष से आग्रह करते हुए कहा है कि “सदन को चलने में विपक्ष का सहयोग जरूरी है”. क्योंकि जनता के सवालों पर और योजनाओं पर सरकार गंभीर है.
Also Read This:- 3 महीने में लगभग 218 बच्चों का जन्म, पर एक भी लड़की नहीं, CM ने दिए जांच के आदेश
लेकिन शोर शराबों के बीच जरूरी कार्य भी प्रभावित हो जाते हैं. इसलिए वह हंगामे से राज्य की जनता को फायदा नहीं होता है. पक्ष-विपक्ष दोनों को सजग होकर सदन को सुचारू रखने में सहयोग करना चाहिए.
नीरा यादव ने पारा शिक्षकों से भी आंदोलन नहीं करने का आग्रह किया है उन्होंने कहा कि “सरकार उनके तमाम मुद्दों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए मांगों को पूरा करती रही है.” ऐसे में उनकी कई लंबित मांगों की दिशा में भी जल्द ही कदम उठाए जाएंगे. उनके हड़ताल से बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हो जाता है. इसलिए शिक्षक हड़ताल जैसा कदम ना उठाएं. पूर्व में भी उनकी मांगें पूरी होती रही है, और आगे भी सरकार उनकी मांगों की दिशा में है कदम उठाया है.