ज्योत्सना,
खूंटी: आज खूंटी जिला में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष जुबेर अहमद के नेतृत्व में लॉकडाउन के वजह से परेशान गरीब और असहायों को मदद पहुंचायी गयी.
Also Read This: कोरोना वायरस: ‘JEE Mains 2020’ स्थगित
जो लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और खाने के लिए अनाज नहीं है. कर्रा, अम्मापखना, टंगरकेला, तेतरटोली, लोहागढ़ा, तुरीगढ़ा जैसे जगहों पर जरूरतमंद लोगों के बीच चूड़ा, गूड़, चावल और पहनने के लिए मास्क का वितरण किया गया.
इस दौरान पार्टी के केंद्रीय सदस्य मकसूद अंसारी पार्टी के तोरपा एवं खूंटी विधानसभा के प्रत्याशी रहे सुदीप गुड़ीया, सुशील पाहन, देवनाथ मघईया, उदय चौधरी, प्रदीप केशरी, हेमंत गुप्ता, जॉनसन, वसीम खान समेत अन्य कार्यकर्त्ताओं ने अपना सहयोग दिया.