झामुमो भाजपा के चुनावी तैयारियों के रणनीति का पुख्ता जवाब देने के लिए जोर आजमाइश मे लग गई है विपक्षी दलों को इकट्ठा करने के साथ साथ पार्टी के अपने विधायकों को भी चुनावी तैयारियों के मद्देनजर निर्देश जारी किए हैं इसकी कसरत भी दिख रही है 10 जुलाई को विपक्षी दलों के साथ बैठक के बाद 11 जुलाई गुरुवार को अपने विधायकों और पूर्व विधायक के साथ बैठक में पार्टी ने 41 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है ।
भाजपा पर कटाक्ष
झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष ने भाजपा के सदस्यता अभियान पर ली चुटकी कहा की भाजपा अब चांद पर भी सदस्यता अभियान चलाएगी ,हेमंत ने रघुवर दास को घमंडी बताया राजनीतिक प्रतिद्वंदीता की एक बार फिर झलक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिखाई पड़ने लगा है और सत्ता पक्ष और विपक्ष अब आरोप के जरिए एक दूसरे को घेर रहे हैं हेमंत सोरेन ने विपक्षी दलों से बातचीत का रास्ता खुला रखा है जिससे बाकी बचे सीटों के साथ साथ आपसी तालमेल से रघुवर दास की सरकार के साथ साथ भाजपा को सत्ता से हटाने का जतन किया जा सके।

