JNU के नए कुलपति के तौर पर प्रोफेसर शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित को नियुक्त किया गया है.वह जेएनयू की पहली महिला कुलपति होंगी. इनका कार्यकाल पांच सालों के लिए होगा, धुलिपुड़ी इससे पहले सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर नियुक्त थीं. पिछले साल जेएनयू के कुलपति के तौर पर अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद से एम जगदीश कुमार कार्यवाहक कुलपति के तौर पर जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे थे. कुमार को अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.