राँची: झारखण्ड हाई कोर्ट के निर्देश के बाद झारखंड लोक सेवा आयोग(जेपीएससी) द्वारा 7वीं से 10वीं जेपीएससी पीटी का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया गया. जारी रिजल्ट में 4885 अभ्यर्थियों को मेंस परीक्षा के लिए चयनित किया गया है. JPSC की ओर से इस सम्बन्ध में हाइकोर्ट से 7वीं से 10वीं जेपीएससी पीटी का संशोधित रिजल्ट जारी करने की अनुमति देने का आग्रह किया गया था.
गौरतलब है कि झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने पीटी में आरक्षण का लाभ दिया है. इसके बाद कुमार सोनी मेमन ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर कर 7वीं से 10वीं जेपीएससी पीटी के रिजल्ट को चुनौती दी अभ्यर्थी का कहना था कि जब पीटी में आरक्षण का लाभ देने का कोई प्रावधान नहीं है तो कैसे दिया गया, इसलिए इसे निरस्त किया जाना चाहिए. इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जिसमे जेपीएससी की ओर से संशोधित रिजल्ट जारी करने के लिए हाईकोर्ट से अनुमति देने का आग्रह किया गया था.
बता दे इससे पूर्व जेपीएससी ने पीटी में आरक्षण का लाभ देते हुए रिजल्ट निकाला था. इसमें सामान्य कैटेगरी के 114 सीट के विरुद्ध 15 गुना अर्थात 1710 अभ्यर्थी को सफल होना चाहिए था, लेकिन 768 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया और शेष पदों पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे.

