रांची: कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण चौथा दिन भी जारी रहा. रविवार के प्रशिक्षण के कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण रहे क्योंकि इस प्रशिक्षण में हंसन कुमार, अर्जुन अवार्ड प्राप्त एवं अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कोच के द्वारा झारखंड एवं अन्य राज्यों के कबड्डी कोच एवं अनेकों शारीरिक शिक्षक और कई सीनियर खिलाड़ी इस ऑनलाइन प्रशिक्षण में भाग लिए हंसन कुमार के द्वारा रविवार के ऑनलाइन प्रशिक्षण में उन्होंने यह बताया कि किस तरह एक एडवांस कबड्डी खिलाड़ी को सप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम बनाकर कबड्डी खिलाड़ी में स्ट्रैंथ एंडोरेंस फ्लैक्सिबिलिटी और आदि का एक एडवांस कबड्डी खिलाड़ी मैं विकास किया जा सकता है और साथ ही साथ उन्होंने बताया की किस तरह विद्यालय स्तरीय अंडर- 16 बालक एवं बालिकाओं के अंदर कबड्डी तकनीक का विकास एवं उनके अंदर स्ट्रैंथ और फ्लैक्सिबिलिटी का विकास किया जा सकता है इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में झारखंड एवं अन्य राज्य के कोच और शारीरिक शिक्षक ने कयो प्रश्न किए कोचिंग से संबंधित इसका उत्तर मिलने से सभी को एक अच्छी जानकारी प्राप्त आज हुई. सोमवार पांचवा दिन शाम 3ः00 बजे से श्रीमती डॉ. सुनील दबास, पदम श्री एवं द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित तकनीकी पदाधिकारियों एवं प्रशिक्षकों से रूबरू होंगे.
जानकारी कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव श्री बिपिन कुमार सिंह ने द़ी। उन्होंने बताया कि इस ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर से झारखंड के तकनीकी पदाधिकारियों एवं प्रशिक्षकों को निखार आएगा ।

